ट्रॉन्सफार्मर में लगी आग, मची अफरा तफरी
पावटा,मनीष कुमार सैन
कस्बा स्मार्ट हलचल।पावटा में बुधवार को डाकघर के पास रखे ट्रॉन्सफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटो को देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब डाकघर के पास लगे ट्रॉन्सफार्मर में अचानक से आग लग गई। जिससे ट्रॉन्सफार्मर धू-धू कर जलने लगा। ट्रॉन्सफार्मर से उठती आग की लपटो को देखकर स्थानीय दुकानदारों ने बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई को बंद करवाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने ट्रांसफारमर में लगी आग को बुझाया और बिजली आपूर्ति को बहाल किया। कर्मचारियों ने बताया कि गर्मी के कारण तारों के आपस में भीड़ जाने से ट्रॉन्सफार्मर में आग लग गई।