Homeराजस्थानजयपुरथानाधिकारी व पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण होने पर दी विदाई

थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण होने पर दी विदाई

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/नारायणपुर थाने के थानाधिकारी शिंभूदयाल मीणा सहित तीन पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण के बाद शनिवार को थाने में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में थाने के पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। अजबपुरा सरपंच प्रियंका नरुका, पूर्व उपसरपंच भवानीशंकर सैनी और पूर्व सरपंच शिंभूदयाल सैनी सहित कस्बे के प्रमुख नागरिकों ने थानाधिकारी शिंभूदयाल मीणा, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, शीशराम सैनी और ओमप्रकाश गुर्जर का माला, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। थानाधिकारी शिंभूदयाल मीणा के करीब साढ़े 11 महीने के कार्यकाल को क्षेत्र के लिए एक प्रभावशाली अवधि के रूप में देखा जा रहा है। सीमित स्टाफ के बावजूद उनकी उत्कृष्ट पुलिसिंग, अपराधों पर नियंत्रण और ग्रामीणों के प्रति सौहार्दपूर्ण व्यवहार को सभी ने सराहा। समारोह में लोगों ने थानाधिकारी के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. पूरणमल चौधरी, डॉ. सुरेश मीणा, पूर्व पार्षद रामकरण धाबाई, कोलाहेड़ा सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, महेश ठेकेदार, गिर्राज सैनी, मुंशी गुर्जर, राजेन्द्र यादव, कमलेश सैनी, बबली ठेकेदार, हरदान गुर्जर, और रोहिताश सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES