भीलवाड़ा । जिले की रायपुर थाना पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरों करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित पांच बदमाशो को पकड़ा है साथ ही इनके कब्जे से दो विद्युत डीपी कर दो बाइक भी बरामद की है । थाना प्रभारी रायपुर राजेंद्र सिंह ने बताया की विद्युत विभाग रायपुर के कनिष्ठ अभियंता ने चोरी का एक मामला दर्ज करवाया था और बताया की 8 जून को आसूणा में स्थापित ट्रांसफार्मर से कोपर और बॉक्स अज्ञात चोर चुरा कर ले गए जिस पर टीम का गठन कर इस चोर गैंग का भंडाफोड़ किया और मुख्य आरोपी सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया जिनमे सुरेंद्र भील, प्रकाश भील, शिवा भील, नरपत लाल भील और पीरू लाल भील को गिरफ्तार शामिल है अभी आरोपी राजसमंद जिले के निवासी हैं ।