बड़लियास ( रोशन वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में स्थित चंबल प्लांट पर बीती रात को अज्ञात चोरों ने वहा लगे ट्रांसफार्मर से ऑयल तेल व अन्य उपयोगी सामान चुरा लिया, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया | इंचार्ज रामप्रसाद तेली ने बताया कि मंगलवार रात्रि को गार्ड भैरूलाल शर्मा ड्युटी पर थे इसी दौरान मध्यरात्रि बाद अज्ञात चोर दीवार पर लगें तार को काटकर प्लांट में घुस गए, जहां से जीएसएस में से बंद पड़े 250 केवीए का लगा ट्रांसफार्मर से ऑयल तेल व अन्य उपयोगी सामान चुराकर ले गए, ट्रांसफार्मर में करीब 320 लीटर ऑयल था, इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बड़लियास थाने में मामला दर्ज करवाया ||