सांवर मल शर्मा
आसींद । उपखंड क्षेत्र के कटार गांव में मंगलवार देर रात्रि कृषि कनेक्शन से संबंधित विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना सामने आई है । जानकारी के अनुसार खेतों में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों ने विद्युत तेल चोरी कर लिया है जिससे किसानों में रोष व्याप्त है दर्जनों विद्युत ट्रांसफार्मर से चोरों ने विद्युत तेल चोरी कर लिया जिसकी जानकारी सुबह किसानों को लगी संबंधित चोरी की घटना के बारे में किसानों ने विद्युत विभाग आसींद को अवगत करवाया|तथा पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं अज्ञात चोरों की दर पकड़ के प्रयास करने हेतु आग्रह किया किसान संग्राम सिंह ने बताया कि चोर ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में सूने ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हैं और आरी ब्लैड से नीचे कट लगाकर ऑयल चोरी कर लेेते हैं। 100 केवीए से नीचे के ट्रांसफार्मर में 70-80 लीटर ऑयल बनता है और इससे बड़े ट्रांसफार्मर में करीब 150 लीटर ऑयल बनता है। ऑयल निकलने के बाद यदि ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो 20 से 40 हजार रुपए का खर्च आता है। साथ ही ट्रांसफार्मर बदले जाने तक बिजली सप्लाई बंद रहने से किसानों की सिंचाई बंद हो जाती है, जिससे किसान परेशान होते हैं। डीपी ट्रांसफार्मरों को चोरों ने निशाना बनाया। इन ट्रांसफार्मरों से कई खेतों के साथ-साथ गांव की बिजली आपूर्ति होती थी। चोरी के बाद दोनों ही स्थानों पर बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से अपील है कि संबंधित विद्युत ट्रांसफार्मर में तेल की आपूर्ति की जाए एवं क्षतिग्रस्त विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलकर किसानों को राहत प्रदान की जाए|ग्रामीण अंचल कटार क्षेत्र में 8 से अधिक विद्युत ट्रांसफार्मर से विद्युत तेल चोरी किया गया ।


