22 चालान बनाकर लगाया एक लाख जुर्माना ।
बूंदी- जिला परिवहन अधिकारी सुश्री सौम्या शर्मा के निर्देशन में परिवहन निरीक्षक धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में शहर के मुख्य मार्गों पर परिवहन विभाग की टीम ने अवैध यात्री वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालें वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 22 चालान बनाकर एक लाख रुपए का जुर्माना आरोपित किया , अचानक हुई कार्यवाही से डग्गमार यात्री वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया और वाहन चालक वाहनों को छोड़कर भाग गए , उड़न दस्ता द्वारा अल्टरनेशन करके डीजे बने वाहनों पर भी कार्यवाही की गई एवं डीजे संचालकों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस अनुसार ही डीजे संचालित करने के लिए पाबन्द किया गया , इस दौरान विभागीय कार्मिक मोहन भड़ाना , रघुवीर सिंह हाड़ा एवं कैलाश चंद मीणा द्वारा रात्रि में सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए ।


