(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर:-स्मार्ट हलचल| राजगढ़ क्षेत्र में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर संचालित किए जा रहे तीन टोल प्लाजा के खिलाफ परिवहन विभाग ने 17 जनवरी को कड़े कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। परिवहन विभाग के निरीक्षक रॉबिन सिंह के नेतृत्व में की गई जांच में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर 25 लाख रुपये के चालान किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ सादुलपुर से तारानगर होते हुए श्रीडूंगरगढ़ तक 133 किलोमीटर सड़क पर तीन टोल प्लाजा संचालित किए जा रहे हैं, यह टोल प्लाजा निर्धारित मानकों और नियमों के बिल्कुल विपरीत चलाए जा रहे हैं।
परिवहन निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर ना तो आवश्यक सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं, ना ही रोड पर सही लाईन/मार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा रात्रि के समय सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर संकेत भी नहीं लगाए गए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंकाएं बनी रहती है।
सबसे गंभीर लापरवाही यह सामने आई कि इन टोल प्लाजा पर आपातकालीन सेवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है। नियमानुसार एम्बुलेंस, हाइड्रो क्रेन और हाईवे पेट्रोलिंग जैसी सुविधाएं अनिवार्य होती हैं, लेकिन तीनों टोल प्लाजा पर ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं मिली।
जांच के दौरान कुल 25 अलग-अलग बिंदुओं पर खामियां पाई गईं, जिसके आधार पर टोल संचालकों के खिलाफ 25 लाख रुपये के चालान की कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब तक नियमों का पूर्ण पालन नहीं किया जाता, तब तक इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि यह 133 किलोमीटर लंबी सड़क लगभग 215 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई थी। सड़क का निर्माण जुलाई 2020 में पूरा हुआ था और यह वर्ष 2026 तक गारंटी अवधि में है। इसके बावजूद टोल प्लाजा संचालकों द्वारा सड़क सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी की जा रही थी।
सिंह ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सर्वोपरि होती है और नियमों का उल्लंघन किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी टोल प्लाजा की नियमित जांच जारी रहेगी और लापरवाही मिलने पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।













