ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया है कि सांधी मूवर्स लिमिटेड पुणे, महाराष्ट्र की एक क्रेन को रोककर चैक किया। वाहन बिना वैध कर चुकाये राज्य में संचालित पाया गया। जिससे कर व शास्ति के रूप में 585000/- राजस्व प्राप्त हुआ। साथ ही इसी कम्पनी की चित्तौड़गढ़ जिले की पंजीकृत अन्य क्रेनो पर भी करीब 27.00 लाख रूपये का राजस्व मय शास्ति के बकाया पाया गया। जिनकी रजिस्टर्ड ऑफिस पुणे, महाराष्ट्र को नोटिस रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया। कम्पनी के सीईओ द्वारा नोटिस प्राप्त होने के बाद तुरन्त कर मय शास्ति के जमा कराने बाबत आश्वासन दिया।
गौरतलब यह है कि मोटरयान कराधान नियमानुसार जिले चित्तौड़गढ़ में अन्य राज्यों में पंजीकृत व बकाया कर चुकाये संचालित वाहनों पर कर के अलावा दस गुणा शास्ति वसूल किये जाने का प्रावधान है। राजस्व में बढ़ौतरी व करापवंचन पर अंकुश लगाने के लिए इस कदम की और यह नवाचार की जिला प्रशासन के निर्देशन में किया गया है।
परिवहन अधिकारी शाह ने सभी वाहन स्वामियों से अपील की है कि वाहनों में ओवरलोडिंग, ओवरक्राउडिंग व बिना वैध वाहनों के दस्तावेज के मार्ग पर संचालित नहीं करें अन्यथा गंगरार टोल टैक्स पर ई-डिटेंशन प्रणाली के तहत चालान जनरेट हो जाएंगे