भीलवाड़ा । गुरुवार को नगर निगम ने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान छेड़ा और 1300 किलो प्लास्टिक जब्त किया । टीम ने पटेल नगर और ट्रांसपोर्ट नगर में कारोबारियों के गोदाम पर छापा मारा । पटेल नगर से 1000 किलो और ट्रांसपोर्ट नगर से 300 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक नगर निगम की टीम ने जब्त किया । वही इस कार्यवाही से शहर के व्यापारियों में खलबली मच गई । नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग पर प्रभावी कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी । अधिकारियों ने व्यापारियों से प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक रितेश कुमार मल्होत्रा के साथ अन्य कार्मिक और अधिकारी मौजूद थे।


