Homeराज्यउत्तर प्रदेशमैहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने के लिए मैहर मजिस्ट्रेट उमेश...

मैहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने के लिए मैहर मजिस्ट्रेट उमेश भगवती ने शहर में लगवाया सघन चेकिंग अभियान

🌟 मैहर ब्रेकिंग 🌟

मैहर में यातायात की व्यवस्था को सुधारने के लिए मैहर मजिस्ट्रेट उमेश भगवती ने शहर में लगवाया सघन चेकिंग अभियान

कई नेताओं की गाड़ियां पकड़ी गई जिन्हें चालानी कार्रवाई के बाद ही छोड़ा गया

दिनेश यादव 

स्मार्ट हलचल/मैहर मजिस्ट्रेट उमेश भगवती के आदेश पर मैहर थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी,चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी ने देवी जी बंधा बैरियल वा संथाम स्कूल सतना रोड पर सघन चेकिंग अभियान लगाया

26 से ज्यादा रशीद काटी गई जिसमें 4 बस की है तीन बसों के अंदर 40 सवारी की जगह किसी में 53 तो किसी में बस मे 63 सवारियां पाई गई,एवं 3 हूटर लगी फोर व्हीलर वाहनों है
चेकिंग अभियान के दौरान टू व्हीलर वाहन से चलने वाले बिना हेलमेट के वह तीन सवारी मे चलने वाले लोगों को पकड़ा गया,जिन पर चनानी कार्रवाई की गई इस बीच चार बसों पर भी बड़ी चलानिक कार्रवाई की गई जहां बस के अंदर बस की क्षमता से ज्यादा सवारियां पाई गई उन पर भी कार्यवाही की गई,इस बीच हूटर लगी गाड़ियां भी पकड़ी गई जिनके हूटर जप्त किए गए वह ₹5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई वह ब्लैक फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों की ब्लैक फिल्में निकाली गई

हूटर लगी स्कॉर्पियो पकड़ी गई तो कहने लगे कि,चाचा हमारे एसपी है, उत्तर प्रदेश में गाड़ी छोड़ दीजिए

कार्रवाई के बीच झांसी की एक वाइट नंबर हूटर लगी स्कॉर्पियो पकड़ी गई जिसने अपने चाचा का एसपी होना बताया जिस पर भी कार्यवाही की गई

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES