अवैध बजरी का परिवहन करने के आरोपी देवराज को किया गिरफ्तार
बजरी वाहनो की एस्कॉर्ट करने वाले एक व्यक्ति को बोलेरो गाडी सहित किया डिटेन
बूंदी- स्मार्ट हलचल/जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की अवैध खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना देई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही प्रभावी करते हुये एक ट्रेक्टर ट्रोली को बजरी रेत सहित जप्त कर चालक देवराज पुत्र देवकरण उम्र 19 साल निवासी नन्दगांव, पुलिस थाना देई जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया एवं बजरी वाहनों की एस्कोर्ट कर रहे एक व्यक्ति बनवारी पुत्र सत्यनारायण उम्र 28 साल निवासी मोडसा थाना देई जिला बून्दी (राज.) को बोलेरो गाडी सहित डिटेन करने में सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो की पालना मे थानाधिकारी पुलिस थाना देई रामेश्वर प्रसाद पु.नि. के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11.07.2025 को मध्य रात्रि को दोराने गश्त नैनवा की तरफ से एक ट्रेक्टर बिना नम्बरी मय ट्रोली जिसके लोहे के फंटे लगे हुए जिसमे अवैध खनिज बजरी रेत भरी हुई आता हुआ मिला जिसको रूकवाया गया। चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम देवराज पुत्र देवकरण उम्र 19 साल निवासी नन्दगांव, पुलिस थाना देई जिला बून्दी का होना बताया। ट्रेक्टर ट्रोली को चैक किया गया तो ट्रोली मे अवैध खनिज बजरी रेत भरी हुई होना पाया गया। टैक्ट्रर चालक से टैक्ट्रर ट्रोली मे भरी हुई बजरी रेत का रवन्ना व रॉयल्टी मांगा गया तो अपने पास कोई रवन्ना व रोयल्टी नही होना बताया। तथा ट्रेक्टर चालक देवराज गुर्जर द्वारा टैक्टर-ट्रोली मे बिना रवन्ना व रॉयल्टी के बजरी खनन करके भरकर अवैध परिवहन करना अपराध धारा 303(2) बीएनएस व 4/21 एमएम आरडी एक्ट का दण्डनीय अपराध होने से ट्रेक्टर बिना नम्बरी को मय ट्रोली के अवैध खनिज बजरी भरी हुई को बतोर बजह सबुत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। मुलजिम देवराज को उपरोक्त धारा मे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। गस्त के दौराने बजरी की एस्कोर्ट करते हुये एक बोलेरो गाडी मिली जो बार-बार ईधर-उधर चक्कर लगा रही थी जिसको रुकवाया गाडी के चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम बनवारी पुत्र सत्यनारायण उम्र 28 साल निवासी मोडसा थाना देई का होना बताया। उक्त व्यक्ति बनवारी को धारा 126,170 बीएनएसएस में एवं बोलेरो गाडी रजिस्टेशन नं.RJ-04-UA-7118 को डिटेन किया गया। आरोपी से बजरी खनन के बारे में पूछताछ जारी है।