Homeभीलवाड़ाशाहपुराशाहपुरा जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास, आपात चिकित्सा सुविधाओं को...

शाहपुरा जिला अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर का शिलान्यास, आपात चिकित्सा सुविधाओं को मिलेगी मजबूती

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत मिली स्वीकृति, निर्माण व उपकरणों हेतु ₹3.07 करोड़ स्वीकृत


स्मार्ट हलचल|शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने बुधवार को राजकीय जिला अस्पताल, शाहपुरा परिसर में प्रस्तावित ट्रॉमा सेंटर का विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। यह ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र में आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।उल्लेखनीय है कि इस ट्रॉमा सेंटर की स्वीकृति मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत प्रदान की गई थी। इसके निर्माण कार्य हेतु ₹2 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है, जबकि अत्याधुनिक मशीनरी एवं चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए ₹1 करोड़ 7 लाख की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।

इस अवसर पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य गंभीर आपात स्थितियों में मरीजों को त्वरित, प्रभावी और बेहतर उपचार उपलब्ध हो सकेगा। इससे क्षेत्रवासियों को गंभीर परिस्थितियों में बड़े शहरों की ओर रेफर होने की आवश्यकता कम होगी और समय पर उपचार से अनेक जानें बचाई जा सकेंगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और मजबूती के लिए निरंतर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला मंत्री राजेन्द्र बोहरा, जिला मीडिया सहसंयोजक मोनू सुरेश छीपा
नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़, सहित बालाराम, रमेश मारू, नरेश व्यास, राजाराम, जितेंद्र, मुकेश, कैलाश धाकड़, महावीर सैनी, शारदा सोनी, सुनीता बलाई , सोनाली पोरवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी डॉ अशोक जैन ओम प्रकाश शर्मा, कैलाश चंद्र गोठवाल , जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह में ट्रॉमा सेंटर के शीघ्र निर्माण एवं संचालन को लेकर उत्साह एवं संतोष का माहौल देखने को मिला।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES