Homeभीलवाड़ाट्रेवल बस में सफर कर रहे भीलवाड़ा निवासी युवक के पास मिली...

ट्रेवल बस में सफर कर रहे भीलवाड़ा निवासी युवक के पास मिली 71 लाख से ज्यादा की रकम देलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा

भीलवाड़ा / देलवाड़ा । पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान एक बस को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में बस के एक यात्री के पास से 71 लाख 80 हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस ने जब युवक से नकदी के बारे में पूछा तो वह संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने नकदी जब्त कर थाने ले आई और उदयपुर से इनकम टैक्स की टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

देलवाड़ा पुलिस थाना इंचार्ज कमलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में देलवाड़ा पुलिस की टीम ने नेगड़िया टोल नाके पर नाकाबंदी की और वाहनों से अवैध शराब सहित नकदी जब्त करने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत बुधवार रात को करीब 10 से 10.15 बजे के बीच भीलवाड़ा से अहमदाबाद चलने वाली एक ट्रेवल्स की बस की तलाशी ली गई। इस दौरान बसे में रखे सामान और बैग को चेक किया गया। तलाशी के दौरान एक बैग संदिग्ध अवस्था में मिला।

पुलिस ने संदिग्ध बैग को देखकर बस ड्राइवर से पुछताछ की तो बताया कि यह बैग तो एक युवक संजय सैन का है। उसके बाद पुलस ने जब बैग को खोल तलाशी ली तो उसमें 71 लाख 80 हजार रूपए मिले। उसके बाद पुलिस ने युवक से इतनी बड़ी रकम के बारे में पुछा तो युवक कोई भी जवाब संतोषप्रद नहीं दे पाया। हालांकि युवक ने कहा कि वो ये रूपए जमीन की रजिस्ट्री के लिए लेकर जा रहा है। लेकिन इतने रूपए का उसके पास कोई प्रमाण नहीं था। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक खटवाड़ा निवासी संजय सैन(20) पुत्र बसी लाल जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रूपए को जब्त कर थाने पहुंचाया। 10 लाख से अधिक नकदी होने पर इनकम टैक्स उदयपुर को सूचना दी गई। बता दें कि इतनी बड़ी नकदी में सभी नोट 500 के थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES