बून्दी – स्मार्ट हलचल/देईखेड़ा कस्बे में मेगा हाईवे के किनारे स्थित जिंद जी महाराज की बावड़ी पर चौथ माता सेवा समिति द्वारा आगामी तिल चौथ पर बरवाड़ा चौथ के पैदल जाने वाले यात्रियों के लिये भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे में क्षेत्र के कोटा, बून्दी, झालावाड़, बारां एवं आस पास से पैदल जाने वाले यात्रियों के लिये भोजन, पानी, रात्रि विश्राम व दवाइयों की व्यवस्था की गई। भंडारे में आगामी पांच दिन तक यात्रियों की दिनरात सेवा की जाएगी। इस अवसर पर यहाँ स्तिथ मन्दिर में चौथ माता की प्रतिमा का विशेष साज श्रृंगार कर भव्य झांकी सजाई गई एवं मन्दिर की साज सजावट की गई।