बीमार गौवंश के इलाज हेतु परिवहन टाटा टेम्पो का चैसिस किया भेंट
बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी,स्मार्ट हलचल/करजु हुरा बा गौशाला में बड़ीसादड़ी समाजसेवी एवं भामाशाह लोकेश व्यास एवं पंकज व्यास संचालक रतलाम रेस्टॉरेंट ने हुरा बा गौ सेवा संस्थान में बीमार गौवंश को इलाज के लिए परिवहन हेतु टाटा टेम्पो का चैसिस किया भेंट जिसे गौशाला संस्थान द्वारा बॉडी बनवाकर तैयार कराया।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर टेम्पो का लोकार्पण संस्थापक हुरा बा एवं अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष , व्यवस्थापक सहित आसपास के गणमान्य गौसेवक की उपस्थिति में किया गया । संस्थान की ओर से भामाशाह पंकज व्यास एवं परिवार का तिलक लगाकर उपरना पहना कर आभार एवं अभिनंदन किया। मकर संक्रांति के अवसर पर जलोदा, नलवाई, हरिपुरा, साटोला,करजू,बम्बोरी,चेनपुरिया सहित आसपास के अनेक गाँवो के दानदाताओं ने हरी घास,सुखी घास एवं गुड़,लापसी आदि का भोग लगाया।