treatment of thalassemia patients
वर्ड कैंसर डे पर आयोजित हुआ निःशुल्क केंसर एवं थैलेसीमिया शिविर, जयपुर के चिकित्सकों ने किया इलाज
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर, श्रीराम केंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर एवं थैलेसीमिया रिलीफ सोसाइटी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया रोगियों का चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर केपी टावर में आयोजित किया गया। रिलीफ सोसायटी के महासचिव गौतम दुगड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात मांगलिक मंत्रोच्चार से हुई जिसमे जयपुर के वरिष्ठ केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा एवं डॉ प्रियंका सोनी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व केसर विशेषज्ञ डॉ.डीपी अग्रवाल, संस्था की अध्यक्ष एकता ओस्तवाल, डॉ. राजेश छापरवाल, डॉ. मंजुला मुछाल, बलराज आचार्य, तरंग जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया। जयपुर के वरिष्ठ केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा के कहा की थैलेसिमिया रोगियों के इलाज की राह अब आसान हुई है। रोगियों को नियमित ब्लड चढ़ाने एवं नियमित दवाइयों के साथ साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट से बीमारी पर निजात पाया जा सकता है। अब जयपुर में भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन शुरू हो चुके है। महात्मा गांधी जयपुर की वरिष्ठ रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सोनी ने बताया की इस शिविर में कई मरीजों को एचएलए (बोन मेरो मेचिग) टेस्ट के लिए सलाह दी गई। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ डी पी अग्रवाल ने रिलीफ सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया रोगियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। केंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कई थैलेसिमिक बच्चों की जांच कर परामर्श दिया। संस्था द्वारा शिविर में रोगियों की सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, सीरम फेरिटिन, एचबीएस एजी, एचसीवी एवं एचआइवी सहित कई जांचें निःशुल्क करवाई गई। इससे पूर्व संस्था की चेयरपर्सन एकता ओस्तवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संचालन महासचिव गौतम दुगड़ ने किया, विक्रम दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया। संस्था की काउंसलर दिव्या बांगड़, चंदा पोरवाल, ऋतु चोरड़िया, प्रीति गट्टानी, आशु भदादा, नारायण सोडाणी का विशेष सहयोग रहा।