सूरौठ।स्मार्ट हलचल/कस्बे में बूढंदे बाबा मार्ग पर खाकी जी वाले हनुमान मंदिर के पास एक सूखा पेड़ टूट कर बिजली की लाइन पर गिर गया है। जिसके कारण बिजली की लाइन कभी भी टूट कर हादसे का रूप ले सकती है। कस्बे के जागरुक लोगों ने प्रशासन एवं बिजली निगम के अधिकारियों से बिजली लाइन पर गिरे पेड को वहां से हटवाने की मांग की है। लोगों ने बताया कि पिछले दिनों खाकी जी वाले हनुमान मंदिर के पास अंधड से पीपली का एक सूखा पेड़ टूट कर बिजली निगम की लाइन पर गिर गया था। सूखे पेड़ को बिजली लाइन से अभी तक नहीं हटाया गया है। लोगों का कहना है कि पेड़ के वजन से कभी भी बिजली लाइन टूट सकती है तथा हादसा हो सकता है। लोगों ने संबंधित अधिकारियों से जल्द ही बिजली लाइन से पेड को हटाने की मांग की है।