कोटा। स्मार्ट हलचल|पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लायंस क्लब कोटा ने शुक्रवार को “अपना घर” परिसर में पौधारोपण के साथ-साथ प्रभुजनों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वितरण कार्यक्रम भी संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के दौरान “अपना घर” के प्रांगण में कुल 50 पौधों का रोपण किया गया तथा अतिरिक्त 50 पौधे वितरित किए गए। VDG-2 लायन सी.पी. विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में अधिक से अधिक पोधारोपण के लिए आव्हन करते हुए कहा कि पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल भी जरूरी है।सचिव मुकेश विजय ने बताया कि सेवा गतिविधि के अंतर्गत प्रभुजनों की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को और भी यादगार बनाने के लिए विशेष मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे प्रभुजनों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम में VDG-2 लायन सी.पी. विजयवर्गीय,कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मीकांत पारीक, प्रभा विजय, सुनील आनंद, रचना रावतानी, उमा बहेड़िया,शशि भंडारी और निर्मला काबरा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।