पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी -एसडीएम सुरेंद्र बी पाटीदार
काछोला गौशाला में 251 पौधों का है लक्ष्य ,एक व्यक्ति एक पौधा का दिया संदेश
काछोला 9 जुलाई -स्मार्ट हलचल/पर्यावरण को संतुलित और सुरक्षित रखने के लिए हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें कम से कम एक व्यक्ति एक पौधा तो जरूर लगाए ताकि हम भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रख सकें ताकी दूषित वातावरण तापमान में बढ़ती बीमारियां, कार्बन उत्सर्जन , ग्लोबल वार्मिंग जेसी समस्याओं को रोका जा सके यह बात जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने काछोला तहसील स्तरीय वृक्षारोपण के कार्यक्रम के दौरान द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला में कहीं उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा, जैसे कार्य द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला काछोला में पहले से अच्छी तरीके से हो रहे हैं आज फिर से पर्यावरण संरक्षण के लिए 251 वृक्ष लगाए गए हैं जो सराहनीय कार्य है पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कदम है ।
गौशाला में पौधरोपण के दौरान छायादार,फलदार,फूलदार के अमलतास फाईक्स, बोटल पाम, बदाम, फ्लाश नीम, करंज ,गुलमोहर,आम,अमरूद, जामुन,चमेली,गुलाब,शीशम आदि वृक्ष लगाए गए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार के साथ काछोला नायब तहसीलदार कैलाशचंद्र मीणा, पटवारी रामकिशन जाट, सरथला पटवारी चंद्रवीर सिंह, पशु चिकित्सालय काछोला के प्रभारी वीए मोहम्मद यूनिस कुरैशी, सरपंच रामपाल बलाई द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के व्यवस्थापक वशंप्रदीप सिंह सोलंकी, संरक्षक रमेशचंद्र बसेर, माहेश्वरी समाज के नगर अध्यक्ष भैरूलाल मंत्री, उपसरपंच देवीलाल माली, अब्दुल सलाम रंगरेज, द्वारिकाधीश सामुदायिक गौशाला के कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश धाकड़, अस्सिटेंट सेक्रेट्री प्रीतम सोनी ,सचिव डॉ एनके सोनी, भवानी शंकर बैरवा ,मुकेश मीणा गौशाला के कर्मचारी देवीलाल धाकड़ आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गौ शाला के सचिव डॉ एन के सोनी ने किया और गौ शाला की जानकारी भी दी।