(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर -स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के निर्देशानुसार आज तालुका विधिक सेवा समिति राजगढ़ द्वारा न्यायालय परिसर राजगढ़ में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश क्र.सं. 01 श्री मुनेश चंद यादव ने की।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना और न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ आम जनता को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना था। न्यायाधीश मुनेश चंद यादव ने स्वयं परिसर में एक पौधा लगाकर इस नेक पहल का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष विक्रमपाल जांगीड़, अधिवक्तागण प्रीतम शर्मा, मनोज पचार, चरण सिंह पुनिया, रामनिवास गुर्जर, राकेश पुनिया, जितेंद्र सहारण, सत्यभान तक्षक, हनुमान शेखावत सहित कई अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, धनपत गरवाल, सुनील मीणा, अजय कुमार दर्जी सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।