बानसूर। स्मार्ट हलचल/मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत् बुधवार को हरियाली तीज के अवसर पर उपखंड स्तर पर विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान उपखंड कार्यालय से पंचायत समिति कार्यालय तक वृक्षारोपण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कों उपखंड अधिकारी रविकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेतु छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने उपखंड कार्यालय में पांच छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रमों को शुभारंभ किया। तों वहीं नगरपालिका क्षेत्र के माजरा रावत में विधायक देवीसिंह शेखावत व अध्यक्ष नीता सज्जन मिश्रा ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इधर ग्राम पंचायत सबलपुरा में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत व प्रधान सुमन सुभाष यादव ने ढाकोडा जोहड़ का फिता काटकर उद्घाटन किया। हरियाली तीज के अवसर पर राजकीय विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओंव संगठनों के द्वारा कुल 51000 पौधों का रोपण किया गया।