युवाओं ने चलाईं वृक्षारोपण कार्यक्रम की मुहिम
स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा
महवा।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के समीप गांव ओण्ड मीणा में युवाओं ने एक हजार पेड़ लगाकर मुहिम को चालू किया गया है वहीं बताया गया है कि पेड़ पौधों की कमी की वजह से पर्यावरण संरक्षण आज घटता जा रहा है उसी वजह से वर्तमान में गर्मी का स्तर सबसे अधिक है इसलिए सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए
इस मौके पर मनीष, सौरभ,राजेश, लव कुमार ,अजीत,जीतू,कुलदीप,मोनू प्रजापत, समस्त टीम मौजूद रहीं