एक पेड़ मां के नाम लगाने का लिया संकल्प
काछोला 13 जुलाई-
स्मार्ट हलचल| हमारे जीवन में स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों का रहना बहुत ही आवश्यक है। वृक्ष कम होने की स्थिति में ऑक्सीजन की कमी होती है। वृक्षों की कमी से वातावरण में दूषित गैसों में बढ़ोतरी होती है। वायु प्रदूषण इसी के कारण होता है यह बात कस्बे में गुलाब बाग में पौधरोपण के दौरान न्यायाधीश जफर अहमद कुरेशी ने कही उन्होंने कहा कि इस समय बरसात के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 01 पौधा माँ के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें। और कहा कि हमको अपनी सोच बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि जैसे हमारी सोच होगी वातावरण वैसा ही होगा यदि हमारी सोच नेगेटिव हो तो परिणाम भी नकारात्मक होगें। यदि हमारी सोच पॉजिटिव है तो उसके परिणाम भी सकारात्मक होंगे। सभी का स्वागत अब्दुल सत्तार,मोहम्मद सादाब,मोहम्मद साहिल,दानिश मोहम्मद ने किया।पौधरोपण के दौरान ,भूरा लाल,हाजी फैय्याज मोहम्मद कुरेशी,अनवर अहमद कुरेशी,मुंशी मोहम्मद रँगरेज,मोहम्मद यूनुस,मोहम्मद फिरोज,अशफाक मोहम्मद,एडवोकेट मोहम्मद सोहैल कुरेशी,शाहिद हुसैन,शहजाद,सादाब,साहिल,आदिल,मोहम्मद कैफ,वाहिद,आतिफ सहित आदि उपस्तिथ थे।