फलदार, फूलदार व छायादार पौधों का किया पौधारोपण
काछोला 1 अगस्त -स्मार्ट हलचल/कस्बे में अखिल भारतीय निर्मोही (आणि) अखाड़ा अयोध्या के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत राधेबाबा निर्मोही ने पर्यावरण प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती का श्रृंगार है पेड़ हम सबको बारिश के समय एक-एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए जिससे प्रदेश को हरा भरा बनाया जा सके । खेत पर एवं सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की । वही महंत राधे बाबा निर्मोही ने वैदिक मन्त्रौचारण के साथ पौधारोपण किया ।वही इस दौरान पूर्व सरपंच मदन लाल टेलर, नवल कुमार टेलर सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे ।