बूंदी- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (RUIDP) के चतुर्थ चरण के तहत बूँदी शहर में चल रहे विकास कार्यों के बीच पर्यावरण संरक्षण की एक सराहनीय मिसाल पेश की गई। नई जलापूर्ति और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण कार्यों के साथ-साथ, आरयूआईडीपी ने बुधवार को रामगंज बालाजी स्थित एसटीपी पर एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता, सोनम शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना और वृक्षों के महत्व को समझाना था। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है । अगर समय रहते ही प्रकृति को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्रकृति को बचाने के लिए आम लोगों को प्रकृति की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।
सहायक अभियंता मोहित भट्ट ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है।
रुडिप के सामाजिक विकास अधिकारी सचिन मुदगल ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।इस अवसर पर सीएमएससी के सोशल सैफगार्ड नरेश महावर,सपोर्ट इंजीनियर हर्ष शर्मा तथा संवेदक कंपनी के इंजीनियर राहुल शर्मा, आलोक सिंह,अजय सेन एवं अन्य श्रमिक साथियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रमदान कर वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया