वैशाली नगर में गूँजा गरबा-डांडिया का उत्सव, भुवनेश्वरी कुमारी बनीं मुख्य अतिथि, पूनम खंगारोत ने की अध्यक्षता
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल|प्रख्यात व्यवसायी एवं समाजसेविका नम्रता राठौड़ और अजय सिंह के ब्रैंड त्रेवी अटैलिए द्वारा आयोजित रास रति डांडिया महोत्सव सीज़न-3 का सफल आयोजन जयपुर के वैशाली नगर स्थित शिव कुंज में हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह की धर्मपत्नी रानी सा भुवनेश्वरी कुमारी रहीं, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट अतिथि राखी राठौड़ ने इसे सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने वाला और समाज में प्रेम व सद्भाव को बढ़ावा देने वाला आयोजन बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक एवं विख्यात समाजसेवी पूनम खंगारोत ने की। इस अवसर पर शिव कुंज फेम कमलजीत सिंह राठौड़, आंचल पुरी, किशोर गिठाला, नरेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर उपस्थित रहे। मंच संचालन का जिम्मा प्रसिद्ध एंकर सम्राट राठौड़ ने निभाया।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा गुजरात, नागौर, जोधपुर और मध्य प्रदेश से आईं महिलाओं का विशेष तलवारबाज़ी प्रदर्शन, जिसमें प्रीति झाला, प्रिया और जोधपुर की रेणु शेखावत के नेतृत्व में मातृ शक्ति ने अपनी अद्भुत कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रास रति डांडिया महोत्सव में जयपुरवासियों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा और डांडिया की प्रस्तुतियों का आनंद लिया, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो उठा।


