भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने ट्रायल के बहाने कार चुराकर भागने वालें आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा 48 घंटे में कर दिया है । सदर थाना प्रभारी उगमाराम ने बताया की 1 अगस्त को आरोपी चंद्र वीर सिंह उर्फ विरसिंह निवासी हरिजन मोहल्ला बिजोलिया, सदर थाना क्षेत्र में ईरास रोड पर स्थित एक कार बाजार पर आया और स्कॉर्पियो गाड़ी ट्रायल पर ले गया बीच रास्ते में जब गाड़ी मालिक पेट्रोल पंप पर टायर में हवा भराने नीचे उतरा तो आरोपी गच्चा देकर कार लेकर फरार हो गया । पुलिस ने कार बाजार के मालिक मुकेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया और जांच शुरू करते हुए आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया साथ ही उसके कब्जे से चोरी की स्कॉर्पियो कार भी बरामद कर ली ।