Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआदिवासी मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

आदिवासी मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक हुई सम्पन्न

महावीर मूंडली
बारां । स्मार्ट हलचल|आदिवासी मीणा समाज की जिला स्तरीय बैठक आज रविवार को सम्पन्न हुई गजनपुरा स्थित मीणा समाज छात्रावास भूमि मेंन रोड़ (रजपाली) में आयोजित हुई समिति जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा महुआ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा महुआ ने बताया कि बैठक में मीणा समाज के साथ हो रहे कुठाराघात को समाज द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समाज के लोग नरेश मीणा और कंवर पाल मीणा के साथ सरकार द्वारा हो रहे अन्याय की मीणा समाज निंदा करता है उन्हें सरकार द्वारा न्याय मिलना चाहिए जिला उपाध्यक्ष गिर्राज बामली ने बताया कि बैठक में समाज के छात्रावास निर्माण, जलझूलनी एकादशी पर समाज का विमान निकाले जाने, समाज के जनप्रतिनिधि कंवरलाल मीणा व नरेश मीणा आदि बिंदुओं पर चर्चा की चर्चा की महावीर मीणा टारड समिति प्रवक्ता ने बताया कि हम ग्रामीण स्तर से जिला स्तर तक मीणा समाज जनजागृति अभियान की शुरुआत करेंगे ताकि समाज जागृत हो सके वही रविकांत मीणा ने बताया कि हमारे समाज में जो सामाजिक शैक्षणिक राजनीतिक मुद्दे हैं जहां जहां समाज में सामाजिक कुरीतियों हैं उन पर हम गहन मंथन करेंगे और इनको समाज से दूर करने का पूर्ण प्रयास करेंगे इस मौके पर माणक मेरमा समिति जिला संयोजक हेमंत बटावदा कोषाध्यक्ष नाथूलाल मीणा रमेश चंद रवींद्र पृथ्वीराज मीणा वैदनाथ रजपाली सोनू खड़ीला बनवारी झाड़वा लोकेश जगदीश ढोटी मुकुट मीणा रामावतार मूंडली नीरज महेंद्र सिंह मीणा बबलू दिलकुश रामलखन झाड़वा विजय फौजी धनराज बटावदा रोहित काकड़दा पवन पीपल्दा जसवंत हरिपुरा ब्रजबिहारी तीखोद लोकेंद्र खुरी

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES