राजस्थान के जनजाति मंत्री ने कहा- जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से काम कर रही सरकार
राकेश मीणा
जयपुर@स्मार्ट हलचल/जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है।खराड़ी ने कहा कि प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता और योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, रोजगार से संबंधित विभिन्न घोषणाओं को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। भविष्य में भी इन क्षेत्रों के विकास को लेकर किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।
कहा कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित कर रही है। जनजाति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लोगों को प्रेरित कर इनका पूरा लाभ दिलाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।
आदिवासी क्षेत्रों में वनाधिकार पट्टों से संबंधित प्रकरणों में पूरी संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेकर लोगों को राहत पहुंचाया जायेगा।
खराड़ी ने कहा कि टीएसपी क्षेत्र में सिंचाई एवं पेयजल के लिए घोषित योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा इस मौके जहाजपुर विधायक गोपी चंद मीणा, उदयपुर, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा पिंटू मीणा पहाड़ी सहित सवाईमाधोपुर जिला प्रमुख सहित के जनजाति समाज के लोगों उपस्थित थे