इंजीनियर रवि मीणा
दीगोद:स्मार्ट हलचल|आज हाडोती आदिवासी मीणा समाज तह.दीगोद के उपाध्यक्ष राजकुमार कोटसुवां व युथ अध्यक्ष गजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में दीगोद मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी को समता आंदोलन समिति के विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया उपाध्यक्ष राजकुमार मीणा ने बताया कि समता आंदोलन समिति के अध्यक्ष परासर नारायण शर्मा द्वारा अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आतंकी व हरामखोर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है जिससे सम्पूर्ण समाज में रोष व्याप्त है और अगर समिति अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद समाज के लोगो ने पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया ज्ञापन देने वालों में समिति संरक्षक रामकुमार मीणा, कोषाध्यक्ष हंसराज मीणा, संभागीय अध्यक्ष प्रकाश कालारेवा, महावीर कचोलिया, रामरतन मीणा, परसोत्तम मीणा, देवीलाल,पवन कल्याणपुरा, मनीष मीणा,अजय मीणा, रवि मीणा, विष्णु मीणा,नेमिचंद हरिपुरा, लोकेश मीणा, महेश मीणा, राजेंद्र मीणा, प्रशान्त, जितेन्द्र मीणा,आदि समाज बंधु मौजूद रहे।