प्रदीप ब्रह्मभट्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर परिवारजनों एवं मित्रमंडली ने किया रक्तदान
262 यूनिट रक्तदान कर जरूरतमंदों को किया समर्पित
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल|पीएम श्री महाराणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडलगढ़ में स्व.प्रदीप ब्रह्मभट्ट की प्रथम पुण्यतिथि पर समस्त प्रदीप ब्रह्मभट्ट मित्र मंडली एवं परिवारजनों ने श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए जरूरतमंदों की सेवा में
262 यूनिट रक्तदान किया ।
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक एवं राजकीय महात्मागांधी बल्ड बैंक भीलवाड़ा की टीमों ने रक्त संग्रहित किया ।
शिविर प्रभारी अर्जुन ब्रह्मभट्ट ने बताया कि पुत्र की प्रथम पुण्यतिथि पर मित्रमंडली एवं सभी परिवारजनों के सहयोग से रक्तदान जैसे पावन पुनीत कार्य के माध्यम से श्रद्धांजलि समर्पित कर अनुकरणीय संदेश दिया उसके लिए सभी रक्तदाताओं मित्रो एवं परिवारजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया गया । शिविर में महिलाओं एवं युवतियों ने भी उत्साह के साथ रक्तदान किया ।
10 से अधिक रक्तदाताओं ने दुर्लभ रक्त का दान किया । 50 से अधिक युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया ।
शिविर में मांडलगढ़ के साथ साथ आसपास के सभी गांवों से रक्तदाता पहुंचे ।
सभी रक्तदाताओं को सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा रक्तदाता सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
शिविर का शुभारंभ मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल
रक्तदान शिविर के इस मौके पर विधायक गोपाल लाल खण्डेलवाल, प्रधान जितेन्द्र मुंदड़ा,चेयरमैन सजंय कुमार डांगी,पूर्व चेयरमैन जिला महामन्त्री राज कुमार आंचलिया,विधानसभा संयोजक अनिल पारीक,पूर्व चेयरमैन विनोद ओस्तवाल,भगवान सिंह चौहान,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिव कुमार त्रिपाठी,जिला मंत्री जमना लाल सेन,पूर्व प्रधान सतीश जोशी,मण्डल अध्यक्ष अशोक जीनगर,हरि लाल जाट,उप अधीक्षक बाबू लाल विश्नोई, एस एच ओ शंकर लाल,प्रधान प्रत्याशी सत्यनारायण मेवाड़ा,क्षत्रिय राव समाज अध्यक्ष नारायण सिंह एवं पदाधिकारी,पार्षद अनिता सुराणा,पवनेश ओस्तवाल,नीलकमल पटवा,अशोक जाट,पूजा ब्रह्मभट्ट,हर्षित पंवार,मनोज सनाढय,अरुण व्यास,भाजपा नेता जगदीश पूरी,पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष के पी सिंह,मनोज आंचलिया,अरविन्द वैष्णव,सतीश खण्डेलवाल,दीनबन्धु भट्ट,रोशन सिंह मारू,सरपंच भेरू लाल गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि मुकेश कुम्हार मानपुरा,मुकेश व्यास ,गोभक्त बहादुर सिंह,ए बी वी पी पदाधिकारी सहित सभी सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।