बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत हाजीपुर के ग्राम गुजरांवाली में शहीद संदीप यादव के 7 वें शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक,राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्य रुकमणी कौशिक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीआरपीएफ के कर्नल आशुतोष ने शहीद की वीरांगना मनीषा यादव का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके साथ ही शहीद के पिता बनवारी लाल यादव, माता कृष्णा देवी पुत्र आशीष व अक्षत का सम्मान किया। इस दौरान कौशिक ने कहा कि इस माटी का लाल संदीप यादव आज भी हमारे दिलों में रहते हैं। वें मां भारती के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर हमेशा के लिए अमर हो गए। हम उन्हें हृदय की गहराइयों से याद कर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दौरान धनवंत यादव एवं नरेंद्र यादव द्वारा मुण्डली गौशाला में गौ चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर अजय गुर्जर, सतीश यादव, सुभाष यादव, मनीष यादव, जग्गी यादव, अनिल यादव, योगेश यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे