(राकेश चौहान)
भीनमाल।स्मार्ट हलचल|भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की जयंती को शहर में “सद्भावना दिवस” के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल एवं युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर, दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष श्री भैरूलाल सिंह ने राजीव गांधी को एक दूरदर्शी नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने भारत को सूचना क्रांति की राह दिखाई और युवाओं को नई सोच व तकनीकी युग की दिशा में प्रेरित किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट श्रवण ढाका ने कहा कि संवैधानिक स्तर पर पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने तथा डिजिटल भारत की नींव रखने का श्रेय राजीव गांधी को जाता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा अगर तकनीक से जुड़ा है तो उसका श्रेय राजीव गांधी की सोच को जाता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम सब मिलकर राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के लिए काम करें और उनके दिखाए मार्ग पर चलें। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के भेरुपाल सिंह दासपां, युवा कांग्रेस के श्रवण ढाका, इकबाल खान, सरपंच मंगलाराम पुरोहित, फारुख कुरैशी, मांगीलाल रांगी, कनैयालाल जीनगर, जीतेन्द्र सिंह मोदरान, अनिल बंजारा, भावेश देवासी, सोमाराम प्रजापत, जीवाराम मेघवाल, शैलसिंह रावण राजपूत, प्रवीणसिंह देवल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।