लंबी बीमारी के बाद सोमवार को हुआ था निधन
दिनेश साहू
आसींद :स्मार्ट हलचल/वरिष्ठ नेता व साहू महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रहे सोहनलाल साहू का सोमवार को के लंबी बीमारी बाद निधन हो गया lमंगलवार को आसींद में साहू की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारी ने उपस्थित होकर साहू को पुष्पांजलि अर्पित की lज्ञात रहे वरिष्ठ नेता सोहनलाल साहू 1990 से लगातार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं तथा सामाजिक क्षेत्र में अखिल तेलिक साहू महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न पदों का दायित्व निर्वहन किया l कृषि मंडी के डायरेक्टर पदों पर भी साहू के परिवार जनों कोजिम्मेदारी रही l
वर्तमान में पुत्र देवीलाल साहू भारतीय जनता पार्टी से आसींद नगर पालिका के अध्यक्ष है l