भीलवाड़ा |स्मार्ट हलचल|जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की याद में मेट्रो फ्लेक्स जिम, शास्त्री नगर में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस हमले में 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।संचालक सौरभ श्रीवाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दु:ख की घडी में पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है। इस मौके पर राजेन्द्र पोरवाल, सुनील, जीतू मेहता, हर्षवर्धन सिंह, शिव शर्मा, रजनीश अजमेरा, अभिषेक ओझा, यश, विरल, राहुल सैनी, दीपक गुर्जर, पारस आदि सदस्य मौजूद रहे।
सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के इस कायराना कृत्य की कड़ी निंदा की और शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।