राजेश मिश्रा
हरनावदा शाहजी, स्मार्ट हलचल। युग पुरुष स्व. बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भगवान देवनारायण मंदिर हरनावदा जागीर में हुआ। समिति प्रवक्ता दीपक गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के मसीहा स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी की जन्म जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।
समाज के लोगों ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने हमेशा न्याय और हक की लड़ाई लड़ी। उनका साहस, समर्पण और निष्ठा सभी के लिए प्रेरणादायी रहे हैं। कर्नल बाबा ने जीवनभर “अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी माँ, कर्ज मुक्त समाज” जैसे विचारों पर जोर दिया।
इस अवसर पर वीर गुर्जर विकास समिति अध्यक्ष रामकरण गुर्जर, राजस्थान गुर्जर महासभा अध्यक्ष पप्पू गुर्जर, गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर, गुर्जर महासभा युवा अध्यक्ष कान्हा गुर्जर, शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा छीपाबड़ौद अध्यक्ष फूलचंद गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, नरेंद्र सिंह गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, कमल गुर्जर, सुरेश गुर्जर सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।