शंभूपुरा। शंभूपुरा।
स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिला शाखा सहित समस्त पत्रकारों द्वारा देश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार एवं इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के विक्रम राव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्व. राव को श्रद्धांजलि देने का यह कार्यक्रम चित्तौड़गढ़ के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। दरअसल डॉ राव का 12 मई 2025 सोमवार को प्रातः लखनऊ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। उनका जन्म 29 मई 1938 को हुआ था। वे 87 वर्ष के थे।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने डॉ राव के निधन को पत्रकारिता के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। डा. राव पत्रकारिता के क्षेत्र में दशकों से सक्रिय थे और उन्होंने पत्रकारों की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से उठाया। उनका जीवन संघर्षशील पत्रकारिता, सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय रहा, उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है। सिद्धांतनिष्ठ विचारों और निर्भीक लेखनी का पर्याय डॉ के. विक्रम राब का पत्रकारिता में आना कोई संयोग नहीं था, बल्कि यह राह उन्होंने बहुत सोच-समझ कर स्वयं चुनी थी।
शोकसभा में पीआरओ प्रतिनिधि सुनील पाराशर सहित वरिष्ठ पत्रकार जननायक से ललित मेहरा, यूनीवार्ता से भुवनेश व्यास, सुदर्शन न्यूज चैनल से श्यामलाल वैष्णव, दैनिक दास्ताने समाचार पत्र से आकाश शर्मा, पीटीआई से सुभाष बैरागी, भोलेनाथ टाइम्स, न्यूज ज्योति से नरेश सोनी, अलर्ट नेशन न्यूज से अनिल सुखवाल, ब्रह्मास्त्र से पंकज तिवारी, नवभारत समाचार, वीरधरा से दुर्गेश कुमार लक्षकार आदि पत्रकार मौजूद रहे।