The administration organized a tricolor bike rally with patriotic songs
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को उपखंड प्रशासन के द्वारा कस्बे के मुख्य बाजार से देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। तिरंगा बाइक रैली को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल व क्षेत्रीय विधायक देवीसिंह शेखावत ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ उपखंड कार्यालय से खेल स्टेडियम तक तिरंगा बाइक रैली निकाली। रैली में स्कूली बच्चो सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रैली का ग्रामीण व स्कूली छात्रों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रैली का समापन खेल स्टेडियम में पौधारोपण एवं फल वितरण कर किया गया। इस दौरान विधायक देवीसिंह ने बताया कि देश को स्वतंत्र कराने के लिए लाखों भारतवासियों ने बलिदान दिया जब ये देश आजाद हुआ हैं, स्वतंत्रता, राष्ट्रीय ध्वज, अखण्ड भारत का महत्व आने वाली पीढ़ी समझे और हम सब इस राष्ट्रीय झंडे का सम्मान करे इसलिए तिरंगा बाइक रैली निकाली गई हैं। इस मौके पर उपखंड अधिकारी डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर, तहसीलदार लोकेश चौधरी, डीएसपी सत्यप्रकाश मीणा, एईएन रमेश गुर्जर, अध्यक्ष सुल्तान राम सैनी, सरपंच भागीरथ सैनी, विजयपुरा सरपंच मोहनलाल वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि भवानीशंकर सैनी, महामंत्री जलेसिंह मीणा, ललित सैनी, धुडाराम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।