बूंदी- स्मार्ट हलचल|भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी आव्हान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगा यात्रा एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर जिला स्तरीय बैठक का जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा की अध्यक्षता में आयोजन हुआ । बैठक में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष, संयोजक और सहसंयोजको के साथ भाग लिया एवं आगामी कार्यक्रमों को जिले भर में पूरे उत्साह से करवाने का संकल्प लिया । जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि 11व 12 अगस्त को प्रत्येक मंडल के बूथ , शक्ति केंद्र स्तर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन होगा, 13 अगस्त को घर घर तिरंगा वितरण 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका पर गोष्ठी का आयोजन होगा । जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त को शहर में दोपहर 12:00 गढ़ की पड़स से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । तिरंगा यात्रा गढ़ की पड़त से शुरू होकर तिलक चौक, सदर बाजार चोमूखा बाजार , चौगान गेट , इंदिरा मार्केट , अहिंसा सर्किल, एक कमरे की छतरी , कोटा रोड , सब्जी मंडी रोड होते हुए आजाद पार्क पहुंचकर संपन्न होगी । तिरंगा यात्रा में जिले भर के कार्यकर्ता शामिल होंगे । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कुंज बिहारी बिल्या, कालू लाल जांगिड़, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी, सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी , पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला ने अपने विचार व्यक्त किये । जिला सहसंयोजक महेंद्र नागर , ललित मीणा भी मंचासीन रहे । संचालन जिला महामंत्री योगेंद्र श्रंगी ने किया । बैठक में जिले के सभी मंडलों के अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक , सहसंयोजक , सभी मोर्चो और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी , बूथ अध्यक्ष , शक्ति केंद्र प्रभारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।