वंदे मातरम और भारत माता के नारों से गूंजा आसमा
शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भरत सिंह कटारिया
ककराना/स्मार्ट हलचल| निकटवर्ती चंवरा चौफुल्या में आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर-घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को चंवरा में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। भाजपा चंवरा मंडल संयोजक पंकज मीणा किशोरपूरा सह संयोजक नरसी चंवरा और विक्रम दौराता ने बताया कि चौफुल्या भैसलानी जोहड़ी से प्रात:11:15 बजे प्रारंभ होकर तिरंगा रैली डीजे के साथ स्कूली बच्चों ने हाथ में तिरंगा लिए हुए देश भक्ति गीत व भारत मां के जयकारों के साथ आगे बढ़े। यात्रा का चौफुल्या बाजार में ग्रामीणों व दुकानदारों ने तिरंगा रैली का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। यात्रा दोपहर में 12:15 बजे चंवरा में स्थित शहीद रामसिंह स्मारक स्थल पहुंचकर शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी व समापन हुआ। युवाओं के द्वारा वंदे मातरम व भारत माता के गगन भेदी नारों से आसमां गूंज उठा । तिरंगा रैली को सफल बनाने के लिए गांव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र दौराता लाइफ स्टाइल का अहम योगदान रहा है । इस अवसर पर पंकज मीणा किशोरपूरा, गो रक्षक नरसी चंवरा,किशोर सिंह शेखावत, आनंद सिंघानिया,राजेश ,विक्रम दौराता,सुरेश दौराता,विकास सैनी,राजेश चावड़ा,बंटी सेन,धोनी सैनी,आशीष सैनी,धर्मपाल सैनी,सोनू ,धोलू बीछवाल,विकाश सैनी,ज्ञानचंद सैनी,संतोष सैनी, रामपाल दौराता,लीलाधर सैनी,कृष्ण सेन,असलम चौधरी, सहित कई लोग मौजूद थे।