हरिप्रसाद शर्मा
ब्यावर / स्मार्ट हलचल|प्रतिष्ठित अंबेडकर भवन के बाहर 15 अगस्त की तैयारियों के तहत लगाए गए तिरंगों में से एक तिरंगा उल्टा लगा होने का मामला सामने आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवन के मुख्य द्वार के समीप लगाए गए तिरंगे में केसरिया पट्टी नीचे और हरी पट्टी ऊपर की ओर दिखाई दे रही थी, जो कि भारत के राष्ट्रीय ध्वज के मानकों के अनुसार स्पष्ट रूप से अनुचित है। भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार तिरंगे को हमेशा इस प्रकार लगाया जाना चाहिए कि केसरिया रंग ऊपर की ओर हो, जो साहस और बलिदान का प्रतीक है।