कोटा।स्मार्ट हलचल। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोटा में “तिरंगा साइकिल रैली” का आयोजन होगा, जो देश के वीर शहीदों को नमन करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने का संदेश देगी।
रैली की शुरुआत 15 अगस्त की सुबह 6:00 बजे महावीर नगर द्वितीय से ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके पश्चात साइकिल रैली गणेश उद्यान, आईआईटी चौक होते हुए बंधा धर्मपुरा अंडरपास तक पहुंचेगी। रैली के समापन पर 151 पौधों का रोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर पीयूष समारिया, कोटा शहर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एंटी करप्शन एएसपी विजय स्वर्णकर और विशेष इकाई एएसपी मुकुल शर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने रैली के आयोजन को पर्यावरण चेतना और संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
रैली के आयोजक हेमंत छाबड़िया ने बताया कि आयोजन के पश्चात स्कूल परिसर में पौधारोपण किया जाएगा। सह-संयोजक प्रणव राज सिंह खीची ने बताया कि यह कार्यक्रम पैडल फॉर साइकिल और कोटा ग्रीन कम्युनिटी के सहयोग से होगा, जिसमें वाइल्ड लाइफ डिवीजन कोटा, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व और एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी भी भाग लेंगे। रैली लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसकी शुरुआत 10 फीट लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ होगी।
रैली में सुगनाराम जाट (सीसीएफ, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व), विजय स्वर्णकर (एडिशनल एसपी, एसीबी) और मुकुल शर्मा (एडिशनल एसपी, स्पेशल यूनिट, एसीबी) सहित कई अधिकारी साइकिल चलाकर भाग लेंगे। प्रत्येक साइकिल पर तिरंगा लहराएगा और 151 से अधिक साइकिल सवार इसमें शामिल होंगे।