Tricycle rally by disabled people
दिनेश यादव की रिपोर्ट
सतना 3 नवंबर 2023/स्मार्ट हलचल,सतना जिले में समावेशी,सुगम,विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान कराने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरुक करने शुक्रवार को शहर में दिव्यांगजनों की मोटराईज्ड ट्राइसिकिल रैली निकाली गई। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर सिविल लाइन चौपाटी से रैली को रवाना किया और अधिकारियों के साथ पैदल चलकर रैली में स्वयं भी शामिल हुए।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाडे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी श्री सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्री श्याम किशोर द्विवेदी, जिला संगठक एनएनएस डॉ क्रांति मिश्रा,केके शुक्ला, कैंपस एंबेसडर नेहा पाण्डेय,अतुल पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। दिव्यांगजनों की यह मोटराइज्ड ट्राईसिकिल रैली सतना शहर के उन हिस्सों में भी गई जहां पिछले चुनाव में औसत से कम मतदान हुआ है। दिव्यांगजनों की आकर्षक ट्राईसिकिल रैली को गलियों में मतदाता नागरिकों ने बड़े ही कौतूहल और उत्साह पूर्वक देखा और आगामी 17 नवंबर को मतदान करने की मानसिकता बनाई।
इसी प्रकार सभी जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर भी दिव्यांगजनों द्वारा मतदाता जागरुकता की विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।