Homeभीलवाड़ाशाहपुरा के त्रिमूर्ति चैराहा फायरिंग मामला पुलिस ने गठित की विशेष टीमें,...

शाहपुरा के त्रिमूर्ति चैराहा फायरिंग मामला पुलिस ने गठित की विशेष टीमें, पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी

शाहपुरा के सबसे व्यस्त त्रिमूर्ति चैराहा सोमवार देर रात गोलियों की आवाज से दहल उठा। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक सलीम खां पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आज दूसरे दिन भी पुलिस को अभी तक हमलावरों के बारे में सुराग नहीं मिला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
घटना की सूचना मिलते ही शाहपुरा थाना पुलिस, डीएसटी टीम व अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सलीम खां को पहले शाहपुरा के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डिप्टी ओमप्रकाश और शाहपुरा सीआई सुरेशचंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने सोमवार को सुबह दोबारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज से हमलावरों की पहचान जल्द हो जाएगी।
शाहपुरा के एएसपी राजेश आर्य शाहपुरा में मौके पर पहुंचे। भीलवाड़ा के डीएसपी मनीष बड़गूजर और भीमगंज सीआई गजेंद्र सिंह राठौड़ भीलवाड़ा में जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस बीच, एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसटी सहित आधा दर्जन विशेष टीमें गठित कर दी हैं, जो आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
एएसपी राजेश आर्य ने बताया कि सोमवार रात करीब 11 बजे शाहपुरा निवासी सलीम खां भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी से बातचीत करने के बाद उनके साथ ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान त्रिमूर्ति चैराहे पर अचानक दूसरी बाइक पर आए युवकों ने उन पर गोलियां चला दीं। एक गोली सलीम के सीने में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।
घायल सलीम ने पुलिस को दिये बयान में हमले का आरोप शाहपुरा निवासी सलीम पुत्र शौकत खान, उसके भाई मोहब्बत खान पुत्र शौकत खान और मोहसिन खान पुत्र शालू खान पर लगाया है। पुलिस ने इन तीनों पर नामजद मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश के लिए शाहपुरा सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है।
प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES