Homeभीलवाड़ामांडलगढ़ उपखण्ड के त्रिवेणी क्षेत्र की स्कूलों में गणतन्त्र दिवस पर हुए...

मांडलगढ़ उपखण्ड के त्रिवेणी क्षेत्र की स्कूलों में गणतन्त्र दिवस पर हुए रंगारंग देशभक्ति कार्यक्रम

(केसरीमल मेवाड़ा)

मांडलगढ़।स्मार्ट हलचल| उपखण्ड क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पर्व उपखण्ड के त्रिवेणी क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में हर्षोल्लास से मनाया गया। सरपंच हरजीलाल रायका के मुख्य आतिथ्य में राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीसिंह जी खेड़ा विद्यालय परिसर के खेल मैदान पर ध्वजारोहण कर भारतमाता के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर पर्व का आगाज किया गया जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्हे छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी। सरपंच रायका ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। स्कूल के खेल मैदान पर समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं की टुकड़ियों ने अनुशासित मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिस पर ग्रामवासियों द्वारा छात्रों की सराहना की गई। इन प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक और लोक कलाएं शामिल थीं जिनके माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, देश की एकता और संविधान के मूल्यों का संदेश दिया गया।
समारोह में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले छात्रों को विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भेरूलाल दरोगा सहित अतिथतियो द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रामवासियों को अपने संबोधन में सरपंच हरजीलाल रायका ने कहा कि देश का संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने जोर दिया कि गणतंत्र दिवस हमें यह याद दिलाता है कि राष्ट्र के विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है और युवा पीढ़ी राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। उन्होंने समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी विद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केसरीमल मेवाड़ा प्रेस क्लब सेवा संस्थान अध्यक्ष मांडलगढ़ द्वारा कर गरिमापूर्ण और ओजस्वी रूप से कर छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। विद्यालय की संस्थाप्रधान लाड देवी द्वारा कार्यक्रम में आए अतिथतियो का स्वागत-सम्मान राजस्थानी पगड़ी व दुप्पट्टा भेंटकर किया गया। समारोह अवसर पर शिक्षिका बीना प्रजापति,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशीला मीणा,समाजसेवी आशीष प्रजापति,ग्रामवासी गोपाललाल दरोगा,मगनलाल मीणा,लालाराम मीणा, गोरधन दरोगा,महेंद्र दरोगा,महेंद्र मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल के खेल मैदान पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। इस समारोह ने क्षेत्रवासियों में राष्ट्रभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को और अधिक मजबूत किया। त्रिवेणी क्षेत्र के मंडी गुंसाई,जोजवा,पिताजी का खेड़ा, कीरो की झुपड़िया,बरुखेड़ा,मुकनपुरिया,खाचरोल, होड़ा सहित अन्य विद्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES