खटवाडा -लोकसभा चुनाव की निकटता के चलते भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों की ओर से चुनाव प्रचार तेज कर दिए गए है। शनिवार को त्रिवेणी संगम पर दिन में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में भाजपा कार्यकर्ताओं की चुनावी नुक्कड़ सभा आहूत कर भाजपा के कमल को खिलाने पर जोर दिया गया वही त्रिवेणी रिसोर्ट में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ सीपी जोशी के समर्थन में पूर्व विधायक प्रदीपकुमार सिंह के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत कर डॉ सीपी जोशी को विजयी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आगाह किया गया। बैठक में पूर्व विधायक स्व.विवेक धाकड़ को कार्यकर्ताओं ने श्रदांजलि अर्पित की।