Homeभीलवाड़ात्रिवेणी संगम मंदिर के दानपात्र से 7 लाख की चोरी

त्रिवेणी संगम मंदिर के दानपात्र से 7 लाख की चोरी

बीगोद@ त्रिवेणी संगम मंदिर के दानपात्र से 7 लाख की चोरी

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर सोमवार रात को चोरों ने दान पात्र का तोड़कर लाखों रुपयों की राशि चोरी कर ली।
मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी ने बताया की त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर के यहां रखे सार्वजनिक दानपात्र के ताले चोरों ने तोड़ दिए और दानपात्र में रखी करीब सात लाख रुपए की राशि चोरी कर ली।
अल सुबह लोग मंदिर पहुंचें तो चोरी की घटना की जानकारी मिली।
मंदिर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगो में रोष है।
पुलिस की ढीली गश्त व्यवस्था पर भी लोगों ने नाराजगी जताई।
कुछ समय से थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर घटना को अंजाम देकर भाग निकलते है और पुलिस हाथ मलती रहती है।
त्रिवेणी संगम पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है और दानपात्र में राशि डालते है।
चोरों ने दानपात्र के ताले तोड़कर राशि को चोरी कर फरार हो गए।
मंदिर में चोरी की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES