सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के गेगा का खेड़ा गांव में शिवालय पर आज त्रिवेणी संगम से कावड़ में लेकर आए जल से अभिषेक किया गया । सदस्य दशरथ लोहार ने बताया की आज रविवार को त्रिवेणी संगम से 21 कावड़ में जल लेकर रवाना हुए, गाजे-बाजे के साथ कावड़ यात्रा प्रारंभ हुई जो बीगोद, नयागांव चौराहा, सोपुरा-बोरखेड़ा चौराहा, कुड़ी चौराया होते हुए गेगा का खेड़ा शिवालय पर पहुंची, इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया, कावड़ यात्रा में कांवड़िए नाचते गाते चले, पंडितों के वैदिक मंत्रोचार के साथ कावड़ के जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया, इस दौरान ओम् नमो शिवाय, हर-हर महादेव, बम-बम भोले आदि के जयकारों का जयघोष किया । वही भोलेनाथ से गांव में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।।