मुकेश खटीक
मंगरोप।पेड़ से गिरने से शनिवार सुबह एक वानर राज की मौत हो गई थी।लोगों ने वानर राज को ट्रैक्टर में बिठाकर गांव के मुख्य चौराहों से अंत्येष्टि निकाली गई।शमशान घाट ले जाकर पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका दाह संस्कार किया गया।गोपाल गाडरी ने बताया कि मंडपिया गांव की एक चारागाह की जमीन में कुछ चरवाहों ने वानर का शव पड़ा होने की जानकारी दी।जिसपर गांव के लोगों ने वहां पहुंचकर वही पर वानर राज को नहलाया एवं उनके लिए पगड़ी, राम दुशाला व अन्य सामग्रियों की व्यवस्था की गई।ट्रैक्टर पर उनके शव को बिठाकर गांव के शमशान घाट ले जाया गया जहां पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्में अदा की गई बाद में उनकी चिता सजाकर मुखाग्नि दी।इस मौके पर उदय लाल जाट,पृथ्वी सिंह,नारायण प्रजापत आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।