ट्रक एक्सीडेंट में हुई घटनास्थल पर ही एक की दर्दनाक मौत
मृतक के पिता व दादा की भी पहले सड़क दुर्घटना में हो चुकी मौत गांव में छाया मातम
राजाराम लालावत
दूनी/टोंक
स्मार्ट हलचल/दूनी तहसील की चन्दवाड पंचायत के आकोडिया गांव निवासी दिलखुश मीणा पुत्र रामेश्वर उम्र 22 वर्ष थाना घाड की 20 मार्च बुधवार देर शाम पाली के सदर थाना क्षेत्र सोजत रोड नेशनल हाईवे पर भारत पेट्रोल पंप के सामने टाइलों से भरे ट्रक में दूसरी गाड़ी वाले द्वारा ओवर टेक करने तथा साइड दबाने पर अनियंत्रित हो कर माल भरे ट्रक के खलाशी साइड में रोड के नीचे पलटने से हादसे में दुर्घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के अनुसार मृतक दिलखुश मीणा ट्रक में खलाशी का काम करता था जो गुजरात के मौरेनी से मकान में लगाए जाने वाली टाइलों से लोड होकर ट्रक दिल्ली लेकर जा रहा था। 20 मार्च बुधवार को देर शाम ट्रक पाली में सदर थाना क्षेत्र में ओवरटेक के चक्कर मे अनियंत्रित हो कर पलटने से एक्सीडेंट हो गया।घटना के वक़्त ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया था घटना की जानकारी मिलने पर पाली पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा मृतक के पास से मिले आधार आईडी व फोन नम्बर के आधार पर इसकी सूचना आकोडिया गांव में परिजनों को दी। मृतक के चाचा राजेश मीणा पुत्र मोहन मीणा ने पाली थाने में वाहन आरजे 52 जीबी 9778 का हवाला देते हुये ड्राइवर देवराज गुर्जर पुत्र सरदार गुर्जर निवासी नोंदपुरा जिला टोंक के विरुद्ध कार्यवाही के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर मौके से फरार ड्राइवर की पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है।गांव में सूचना लगते ही कोहराम मच गया जो रातों-रात परिजन गांव वाले पाली पहुंचे 21 मार्च गुरुवार को सुबह पोस्टमार्टम शुरू हुआ जो दोपहर 12:00 तक शव को परिजनों को ग्रामीणों की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया।मृतक दिलखुश के परिवार में छोटा भाई अजय उम्र 16 वर्ष तथा दादी सोहनी देवी उम्र 65 वर्ष ही है तीसरा दिलखुश ही था जो परिवार का पालन पोषण करता था एक बड़ी बहन है जो ससुराल रहती है इससे पहले दिलखुश के दादाजी एवं पिता रामेश्वर की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है एवं मृतक की माँ माना देवी का भी 2016 में बीमारी की वजह से देहांत हो चुका है।